प्यार नहीं है खेल प्रिये, PTC ने दिलाया जेल प्रिये
ये प्यार नहीं है खेल प्रिये, मुस्किल है अपना मेल प्रिये
तुम हो मेल first class मै parcel ढकेल प्रिये,
तुम हो PM की बेटी मै PA सरपेटा हूँ ,
तुम AC में सोयी हो मै parcel room में लेटा हूँ ,
शनि देव सा मै काला मुहर,थैले की सुतरी मेरा नकेल प्रिये,
तुम हिरन चौकड़ी भरती,मै पका आम मत मर मुझे गुलेल प्रिये,
तुम हो Letter insured , मै ILC का हाल प्रिये,
तुम सेवा Speed Post , मै Post card की चाल प्रिये,
तुम अमन चैन Treasury room की, मै counter का जंजाल प्रिये,
तुम हो Bonus दीपावली की, Department की मै हड़ताल प्रिये,
ये प्यार नहीं है............
तुम सेवा Mo Videsh की, Mo ordinary की मै पारी हूँ,
तुम हो Boeing India Post की, मै MMS की lorry हूँ,
तुम valcambi सोने का सेल, मै Stamps का धंधा हूँ,
तुम हो iMO service , मै भटका missent अँधा हूँ,
तुम हो supervisor का power, मै postman का अब्बा हूँ,
तुम हो post box भवन में, मै लाल लावारिस डब्बा हूँ,
ये प्यार नहीं है......
तुम गुमनियत का 3 -13 , मै बड़ा बदहाल प्रिये,
तुम शालीनता Director की, मै DD -discipline कमाल प्रिये,
तुम शिक्षा पवन-दुबे सर की, मै canteen का congestion हूँ,
तुम हो बिजली PTC की, मै यहाँ का computer system हूँ,
तुम ज्ञान Dami सर की, मधुमखी (मधुबन) का मै छत्ता हूँ,
तुम हो timing classes की, quality खाने की मै अलबत्ता हूँ,
तुम हो PAO का strength , मै BO की sufficiency हूँ,
तुम कमाई SB -financial की, मै door पे double defficiency हूँ,
बचा लेना लाल घर से, दिलवा देना मुझे bail प्रिये,
लाल डब्बा, लाल भवन लगता है मुझे जेल प्रिये,
ये प्यार नहीं है खेल प्रिये, मुस्किल है अपना मेल प्रिये,
तुम हो मेल फर्स्ट क्लास, मै पार्सल ढकेल प्रिये....
© सर्वाधिकार सुरक्षित-मोहन'कल्प'
No comments:
Post a Comment