Powered By Blogger
दिल्ली  कुत्तेवालों की 
 
कुत्ता जो पाले वो भी कुत्ता होये 
कुत्ता मांस-मलीदा खाये, बूढ़ा  भूखा सोये 
 
दिल्ली की  बीमारी कुत्ता , MCD का सरकारी  कुत्ता 
निकम्मो को काम नहीं तो ये  हैं टहल बेकारी कुत्ता 
 
बेटे के घर में बाप है कुत्ता, ऐसे बेटे आप है कुत्ता 
बहन के घर भाई कुत्ता, ससुराल में जमाई  कुत्ता 
 
रोज़-रोज़ त्योहारी कुत्ता,बड़ा है व्यवहारी  कुत्ता 
5  हज़ार का, 15 हज़ार का, मेरा तीस  हज़ारी कुत्ता
 
दिल्ली का योग है कुत्ता, मिठाई "श्वान-भोग" है कुत्ता  
दिखावे का रोग है कुत्ता, बदबू का हठयोग है कुत्ता 
 
 
 
DDA ने कितने मनोरम एवं स्वास्थ्यवर्धक पार्क बनवाएं हैं, इन पार्क में यदि कोई पागल इंसान  शौच करे  तो  लोग  मार कर भगा  देंगे, लेकिन उन पार्कों/गलिओं/सड़कों  पर  स्वयं कुत्तो को शौच कराएँगे । 
 
उसे गेंद पकड़ना  सिखा  सकतें हैं तो टॉयलेट जाना भी सिखाएं । .... 
 
 
 
 
© सर्वाधिकार सुरक्षि-मोहन'कल्प'
 


No comments: