Powered By Blogger

गैरजिम्मेवार

गैरजिम्मेवार.........

पैसे की आंधी में अँधा हो गया हूँ
अक्ल में भी थोडा मंदा हो गया हूँ
रिश्ते, नाते, वफ़ा, सहानुभूति न किरदार कोई
नाहक गैर जिम्मेवार बंदा हो गया हूँ |

आये न जाए कोई क्या मतलब
काष्ठकार का कुंद सा रंदा हो गया हूँ
भटका हु दिशा न कोई मेरा
थका-थका तो हूँ पर थकों को कन्धा हो गया हूँ |

क्यों आएगी दुल्हन ?
खुश रखना होगा मन
साबुन स्नो, लाली लाऊंगा कहाँ से
अभी से सोच का चंदा हो गया हूँ |

करो न शादी मेरी अब कहे देता
मै तो घुमक्कड़ खरबंदा हो गया हूँ
लाओगे बीवी तो फिर न कहना
बीवी कही और, मै बंडा हो गया हूँ |


© सर्वाधिकार सुरक्षि-मोहन'कल्प'

No comments: